Joke 1:
संता :– अरे यार तुझे पता है….
मैं कल शिकार खेलने गया था।
बंता :– अच्छा फिर।
संता– वहां शेर अपने पंजे पैने कर रहा था...…
जैसे ही उसने मुझे देखा वो मेरे पीछे भागा…
जैसे ही उसने मुझपे हमला किया वो फिसल गया…
फिर उसने तेज भाग कर मेरी गर्दन पकड़नी चाही…
लेकिन वो फिर फिसल गया।
बंता :– अरे बाप रे अगर तेरी जगह मैं रहता तो मेरी पॉट्टी निकल जाती।
संता :– अबे साले, तो शेर फिर फिसल किस पे रहा था ?
Joke 2:
संता बंता के बीच जमीन जायदाद को ले कर झगड़ा हो गया…
संता वकील के पास गया…
वकील :– आप का पक्ष बहुत कमज़ोर है…
सबूत भी कम है, जीतना बड़ा मुश्किल है।
संता :– जज को मिठाई का डिब्बा दे दें तो ?
वकील :– नहीं जज बहुत बहुत कठोर है
और अगर मिठाई का डिब्बा दिया तो समझो हार पक्की।
संता अगले दिन केस जीत गया !
वह दौड़ा दौड़ा वकील के पास आया और बोला –
आपकी कल वाली ट्रिक काम आ गई, मिटाई का डिब्बा देने वाली।
वकील :– मतलब तूने मिठाई का डिब्बा दे दिया मगर तू जीता कै से?
संता :– दरअसल मैने मिठाई के डिब्बे पर लिखा था, “बंता सिंह की तरफ से भेंट”
वकील बेहोश….
Joke 3:
संता अपने बीवी बच्चों के साथ बस में चढ़ा…
कंडक्टर :– सभी अपना टिकट ले लें।
संता :– ओ पाजी बच्चों का भी टिकेट लगेगा क्या ?
कंडक्टर :– हाँ ! अगर 8 (उम्र) से ऊपर है तो।
संता :– चलो बच गया मेरे तो 6 ही बच्चे हैं।
Joke 4:
संता रिक्शे वाले से :– हाँ भईया खाली हो क्या ?
रिक्शेवाला :– हाँ भाई खाली हूँ।
संता :– तो आओ चलो तास खेलते हैं।
Joke 5:
संता बस ड्राइवर बन गया…
एक दिन रास्ते में डीजल खत्म हो गया…
सारी सवारी नीचे उतर कर बस को धक्का लगाने लगी….
10 किलोमीटर तक धक्का लगाया, कुछ लोग बेहोश भी हो गए,
डीजल पंप पे पहुंचे…
टंकी में डीजल भरवाया
आदमी :– भईया वो जो पीछे टैंक रखी है उसमें भी भरवा लो।
संता :– ओय चिंता न कर वो ड्रम पहले से ही भरा रखा है।
ये तो इमरजेंसी के लिए रखा है….
You may also like
गुजरात: पलसाना ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस ज्यूरी अवॉर्ड
चांदी का छल्ला बदल देता है` किस्मत भिखारी भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने
Bank Vacancy 2025: इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की ढेरों वैकेंसी, ₹1.20 लाख तक सैलरी, आवेदन शुरू
IND vs PAK: हारिस रऊफ के 6-0 का अर्शदीप सिंह ने इशारे से दिया जवाब, 19 सेकंड के वीडियो में युद्ध का समरी बताया
हाइवे पर छाई मौतः बिछ गई लाशें ही लाशेंः पांचों की मौत-अंदर तक दहल गये लोग